नोडल अधिकारी ने आकांक्षी ब्लाकों के नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक,शिक्षा को बढावा देने के लिए बेसिक शिक्षा के स्तर की ली जानकारी

कौशाम्बी,

नोडल अधिकारी ने आकांक्षी ब्लाकों के नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक,शिक्षा को बढावा देने के लिए बेसिक शिक्षा के स्तर की ली जानकारी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शासन स्तर पर नामित नोडल अधिकारी अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में आकांक्षी ब्लाक के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

बैठक में डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा आकांक्षी ब्लाकों में कराये जा रहे कार्यो की जानकारी विस्तार से दी गयी। नोडल अधिकारी ने आकांक्षी ब्लाकों में शिक्षा को बढावा देने के लिए बेसिक शिक्षा के स्तर पर क्या कार्यवाही की गयी है इसकी जानकारी ली और कहा कि टीचरों की ट्रांसफर पोस्टिंग इस समय की जा रही है। इस बात का ख्याल रखा जाय कि टीचर और बच्चों के अनुपात को देखते हुए ही पोस्टिंग हो। जहॉ बच्चें ज्यादा हो वहॉ अध्यापकों की संख्या बढायें।

उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पूर्ण रूप से कायाकल्पित हो,उन्होंने खास तौर पर पेयजल व शौचालय पर विशेष ध्यान देने को कहा है। उन्होंने आकांक्षी ब्लाकों के पंचायत भवनों के सम्बन्ध में जानकारी ली और कहा कि पंचायत भवनों में इण्टरनेट की व्यवस्था सुचारू रूप से होनी चाहिये। उन्होंने आकांक्षी ब्लाकों में स्वयं सहायता समूहो के गठन के सम्बन्ध में जानकारी ली,जिस पर उन्हें बताया गया कि आकांक्षी ब्लाक कौशाम्बी में 11500 समूह एवं आकांक्षी ब्लाक मझंनपुर में 10596 समूहों का गठन किया गया है। इन समूहों को स्वालम्बी बनाने के लिए बीसी सखी, बैंक सखी एवं विद्युत सखी आदि के रूप में कार्य करते हुए स्वालम्बी हो रही है।

नोडल अधिकारी ने कहा कि आकांक्षी ब्लाकों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित कर उनको तकनीकी रूप से दक्ष कर उनके आय को बढाने का प्रयास करना चाहिए। बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा आकांक्षी ब्लाकों के सामुदायिक शौचालयों एवं आर0आर0सी0 सेन्टर के संचालन के सम्बन्ध में भी जानकारी ली गयी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी,जिला विकास अधिकारी अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor