कौशाम्बी,
भरवारी कस्बे में कल सुबह 10 से शाम 4 बजे तक 33 KVA की तारो की मरम्मतीकरण के चलते बंद रहेगी बिजली की सप्लाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में शनिवार 31 मई को सिराथू से भरवारी के बीच 33 KVA की तारो और खंभों की मरम्मतीकरण के चलते सुबह 10 बजे से शाम को 4 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।शाम को 4 बजे के बाद बिजली की सप्लाई अनवरत जारी होगी।
भरवारी पावर हाउस के अवर अभियंता नन्द लाल यादव एवं खंड अभियंता के एल सिंह ने बताया कि अधिशाषी अभियंता चायल राम हरि के निर्देश के क्रम में सिराथू से भरवारी पावर हाउस तक आने वाली 33 KVA की तारे अधिक ढीली हो गई है जिसके चलते आए दिन तारों में फॉल्ट हो जाता है और बिजली की सप्लाई बाधित हो जाती है,सिराथू से भरवारी तक 33 KVA की तारो और कई बिजली के खंभे की मरम्मतीकरण का कार्य शनिवार को किया जाएगा।
बिजली की तारो और खंभों की मरम्मतीकरण के चलते 31 मई शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम को 4 बजे तक बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी।