कौशाम्बी,
सड़क हादसे में ग्लोबल ह्यूमन राइट्स एसोशिएशन के राष्ट्रीय सचिव रोहित वैश्य की मासूम बेटी घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ा धाम माता शीतला का दर्शन कर वापस लौट रहे ग्लोबल ह्यूमन राइट्स एसोशिएशन के राष्ट्रीय सचिव रोहित वैश्य की कार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी,हादसे में रोहित वैश्य की 6 साल की मासूम बेटी घायल हो गई,हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और दुर्घटना करने वाली स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र की है जहा में एक तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो गाड़ी (UP32 0QE8378) ने ग्लोबल ह्यूमन राइट्स एसोशिएशन के राष्ट्रीय सचिव रोहित वैश्य की कार महिंद्रा XUV 500 (UP78 FJ 4775) को ज़ोरदार टक्कर मार दी।कार में सवार एक 6 साल की मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, साथ ही गाड़ी में मौजूद उनके ससुर, पत्नी और साला को भी गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़ित ने थाना कड़ा धाम में शिकायत दर्ज करवाई है और प्रशासन से न्याय की माँग की है।