कौशाम्बी,
कौशाम्बी में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग एलर्ट,जिला अस्पताल में बनाया गया 10 बेड का कोविड वार्ड,सभी CHC में 4 और PHC में 2 बेड किए गए सुरक्षित,
देश में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है,वही उत्तर प्रदेश दिल्ली से लगे हुए जिलों गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में कोरोना के मरीजो के मिलते ही पूरे प्रदेश में एलर्ट जारी किया गया है।
कोरोना की एलर्ट जारी होते ही कौशाम्बी में स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।कौशाम्बी जिलें में मेडिकल कॉलेज व सीएचसी में ठप पड़े ऑक्सीजन प्लांटों को शुरू करा दिया गया है। सीएमओ ने सभी चिकित्साधिकारियों को सर्दी-खांसी, बुखार पीड़ित मरीजों की जांच के साथ एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।
देश में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण को देखते हुए मेडिकल कॉलेज ने 10 बेड तो प्रत्येक CHC में 4 बेड का वार्ड और PHC में 2 बेड का वार्ड आरक्षित कर दिया गया है। मेडिसिन विभाग में मरीजों में खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।इसी तरह पीएचसी मंझनपुर, सिराथू और सराय अकिल में भी लगे इन सभी प्लांटों में जो भी दिक्कतें थी, विभाग ने उसे दुरुस्त करा दिया है।
सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने बताया कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। इससे निपटने के जिले में पर्याप्त दवाएं और अन्य इंतजाम मौजूद हैं। जिन सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट हैं, वहां रोगियों को भर्ती करने के पर्याप्त इंतजाम हैं।वेंटिलेटर भी पर्याप्त संख्या में मौजूद हैं। कोरोना की जांच करने वाली मशीनें भी चल रही हैं। उन्होंने सभी एमओआईसी से सर्दी, खांसी और बुखार पीड़ित मरीजों की जांच कराने के साथ ही निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।