कौशाम्बी,
लोंहदा कांड की प्रतापगढ़ की SIT टीम ने शुरू कर दी जांच,एसपी कार्यालय से जरूरी अभिलेख लेकर गई SIT टीम,
यूपी के कौशाम्बी जिले के बहुचर्चित लोंहदा कांड में प्रतापगढ़ की SIT टीम ने जांच शुरू कर दी है, SIT टीम ने संबंधित अभिलेख गुरुवार को एसपी कार्यालय से लिया और जांच के लिए लेकर चली गई।SIT टीम प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच नए सिरे से शुरू होगी।
लोंहदा कांड की जांच एडीजी के निर्देश पर प्रतापगढ़ पुलिस की एसआईटी टीम को मिल गई है। एसआईटी टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह गुरुवार को अपनी टीम के साथ कौशाम्बी आए। कथित दुष्कर्म केस के अलावा आरोपी धुन्नू के पिता रामबाबू तिवारी की आत्महत्या के बाद दर्ज कराए गए मुकदमे से संबंधित सभी अभिलेख देखे गए। इसके बाद जांच के लिए सारे अभिलेखों को जांच टीम ने अपनी सुपुर्दगी मे ले गई है।