कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी के चंदीपुर में बिजली की आंख मिचौली और समस्या से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 02 राजा सुहेल देव नगर के चंदीपुर में बिजली की आंख मिचौली और समस्या से परेशान ग्रामीणों ने पावर हाउस भरवारी में प्रदर्शन कर जेई को अपनी मांगो का एक ज्ञापन सौंपा है।जेई नन्हे लाल यादव ने जल्द समस्या के समाधान किए जाने का आश्वासन दिया है।
नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड न0.2 राजासुहेल देव नगर के चन्दीपुर से आए ग्रामीणों ने सभासद घनश्याम के नेतृत्व में भरवारी पावर हाउस के बाहर समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन सौंपते हुए जेई नन्हे लाल यादव को बताया कि हमारे वार्ड में आये दिन ट्यूबेल की लाइन से चल रही गाँव की बिजली की सप्लाई खराब हो जाती है। जरा सा भी बारिश होने और हवा के बहाव से तुरंत ही बिजली की सप्लाई बाधित हो जाती है, जिससे वार्ड में पढ़ने लिखने वालें बच्चों को और पानी जैसी भारी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। यहाँ तक की जब बिजली के कर्मचारियों को बिजली फाल्ट जैसी समास्या से अवगत कराया जाता है तो उल्टी सीधी बातें बताकर वापस कर दिया जाता है।
ग्रामीणों के प्रदर्शन किए जाने और ज्ञापन दिए जाने पर जेई नन्हे लाल यादव ने लोगो को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया है।