लोहंदा कांड अपडेट: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण के दौरे की सूचना से पुलिस सतर्क, डीएम-एसपी ने सुरक्षा का लिया जायजा

कौशाम्बी,

लोहंदा कांड अपडेट: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण के दौरे की सूचना से पुलिस सतर्क, डीएम-एसपी ने सुरक्षा का लिया जायजा,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के लोहंदा गांव में रविवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ‘रावण’ के संभावित दौरे की सूचना से पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। शनिवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी और एसपी राजेश कुमार ने कनवार बार्डर व लेहदरी पुल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इन दोनों संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है।

लोहंदा गांव बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में है। 27 मई को गांव में एक आठ वर्षीय बालिका से कथित दुष्कर्म के मामले में आरोपित सिद्धार्थ तिवारी के पिता रामबाबू तिवारी ने 4 जून को थाना परिसर के बाहर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले उन्होंने अपने सुसाइड नोट में ग्राम प्रधान भूप नारायण पाल, उसके भाई विपिन पाल, पीड़िता के पिता और स्थानीय पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था। इस घटना के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पहले एसआईटी का गठन हुआ और बाद में जांच प्रतापगढ़ ट्रांसफर कर दी गई। जांच के बाद सिद्धार्थ तिवारी को जेल से रिहा कर दिया गया, जबकि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की जा चुकी है। हाईकोर्ट ने प्रधान की गिरफ्तारी पर शर्तों के साथ रोक लगाते हुए विवेचना में सहयोग का आदेश दिया है।

लोहंदा कांड को लेकर जिले में निषेधाज्ञा भी लागू है। इस बीच रविवार को भीम आर्मी कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष ने रविवार को समय करीब 9 बजे जानकारी दी कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ‘रावण’ लोहंदा आ सकते हैं। वह 1 बजे तक लोहंदा पहुंच सकते हैं। उनके आगमन की सूचना से जिला प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है और लगातार निगरानी बनाए हुए है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor