कौशाम्बी,
लोहदा कांड अपडेट:चन्द्रशेखर रावण को प्रयागराज एयरपोर्ट पर रोका गया,सर्किट हाउस में रखा गया,
यूपी के कौशाम्बी जिले के लोहंदा कांड की पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने के लिए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण रविवार को कौशाम्बी आ रहे थे,उनको रोकने के लिए भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दे एगी थी,जिले के कई हिस्से में पुलिस फोर्स लगकर चंद्रशेखर रावण को रोका जाना था,लेकिन चंद्रशेखर रावण को प्रयागराज के एयरपोर्ट पर पुलिस फोर्स ने रोक लिया और एयरपोर्ट से सीधे प्रयागराज सर्किट हाउस ले जाया गया।
कौशाम्बी-प्रयागराज बार्डर पर पुलिस फोर्स अभी भी तैनात की गई है , बॉर्डर पर एसडीएम एवं सीओ भारी फोर्स के साथ मुस्तैद है।