कौशाम्बी में किसान चकबंदी के दौरान प्रदिष्ट चकों से संतुष्ट नहीं है तो 15 दिवस के अन्दर करें आपत्ति दाखिल:ADM

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में किसान चकबंदी के दौरान प्रदिष्ट चकों से संतुष्ट नहीं है तो 15 दिवस के अन्दर करें आपत्ति दाखिल:ADM,

यूपी के चकबन्दी आयुक्त एवं डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश के क्रम में ADM  (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह/उप संचालक चकबन्दी, कौशाम्बी के नेतृत्व में ग्राम अलवारा में चकबन्दी प्रक्रियाओं के तहत धारा-20 के प्रकाशन हेतु बैठक की गयी।ग्राम में बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी कौशाम्बी, चकबन्दी अधिकारी मंझनपुर, सहायक चकबन्दी अधिकारी मंझनपुर, चकबन्दीकर्ता व चकबन्दी लेखपाल उपस्थित रहें।

इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधान व चकबन्दी समिति के सदस्यो एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासियों द्वारा सहभागिता की गयी। बैठक में सभी ग्रामवासियों से चकबन्दी की समस्याओं पर चर्चा की गयी एवं सहायक चकबन्दी अधिकारी द्वारा बनाये गये चकों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। कृषकों को वितरित किये जा रहे चक सम्बन्धी पर्चो के सम्बन्ध में विधिवत अवगत कराया गया कि यदि कोई कृषकगण प्रदिष्ट चकों से संतुष्ट नहीं है तो चकबन्दी अधिकारी, मंझनपुर के न्यायालय में 15 दिवस के अन्दर आपत्ति दाखिल कर अनुतोष प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही ग्राम में जनसमस्याओं को भी सुना गया।

ग्रामवासियों द्वारा जूनियर हाईस्कूल, प्राथमिक विद्यालय हेतु भूमि आरक्षित करने एवं नाला व पुलिया की मांग की गयी। जिसके सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor