सत्र के पहले दिन खुला स्कूल,स्कूल पहुंचे बच्चों का माला पहनाकर और तिलक लगाकर हुआ स्वागत,मनाया गया स्कूल चलो अभियान

कौशाम्बी,

सत्र के पहले दिन खुला स्कूल,स्कूल पहुंचे बच्चों का माला पहनाकर और तिलक लगाकर हुआ स्वागत,मनाया गया स्कूल चलो अभियान,

यूपी के कौशाम्बी जिले के प्राथमिक विद्यालय महगांव, विकास खण्ड मूरतगंज में “स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत एक प्रेरणादायी व गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परियोजना समन्वयक सुजीत शुक्ल ने की, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में ग्राम प्रधान अब्दुल मलिक, डायट मेंटर राजेन्द्र भारती, एआरपी हिंदी नरेश कुमार एवं ग्राम विकास अधिकारी मैकूलाल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के बच्चों के पारंपरिक स्वागत से हुआ, जिसमें बच्चों को तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर एवं टॉफी-बिस्किट व गुलाब का पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और उल्लास का वातावरण पूरे परिसर में छाया रहा। तत्पश्चात उपस्थित गणमान्य जनों व बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान रैली निकाल कर सेवित क्षेत्र में अभिभावक सम्पर्क कर बच्चों को विद्यालय नियमित रूप से भेजने को प्रेरित किया गया।

इसके उपरांत विद्यालय में पुस्तक वितरण तथा पौधरोपण किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। डायट मेंटर राजेन्द्र भारती के नेतृत्व में एआरपी नरेश कुमार, प्रधानाध्यापिका निधि श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिकाएं सादिया कमर एवं कीर्ति सिंह ने सामूहिक रूप से अभिभावक सम्पर्क अभियान चलाया।

इस दौरान घर-घर जाकर विद्यालय का हैंडबिल वितरित किया गया एवं अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। इसके साथ ही साथ विकास खण्ड मूरतगंज अंतर्गत समस्त परिषदीय विद्यालयों संविलयन विद्यालय मलाक नागर, संविलयन विद्यालय परसरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय सैयद सरांवा आदि विद्यालय में स्कूल चलो अभियान रैली, बच्चों का स्वागत, वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस संपूर्ण आयोजन ने शिक्षा के प्रति ग्रामीण समाज में नई ऊर्जा का संचार किया है। विद्यालय परिवार द्वारा की गई यह पहल निश्चित रूप से नामांकन, उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor