डीएम ने की कृषि एवं कृषि संवर्गीय विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक

कौशाम्बी,

डीएम ने की कृषि एवं कृषि संवर्गीय विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में कृषि, लघु सिंचाई, कृषि संवर्गीय एवं पशु पालन विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में डीएम ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विगत वर्ष के सापेक्ष लाभान्वित किये गये कृषकों के सापेक्ष वर्तमान वर्ष में अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किये जाने की योजना बनायी जाय। उन्होंने कहा कि जनपद में बागवानी के लिए केला, ऑवला, नीबू, ड्रेगन फ्रूट, पपीता व सब्जी के उत्पादन क्षेत्र को बढ़ाये जायें व कृषकों को प्रशिक्षित किया जाय। मृदा परीक्षण, जैविक खेती एवं प्रदर्शन के लिए अधिक से अधिक क्षेत्रों का चयन किया जाय।

उन्होंने कहा कि सिंचाई के प्रति कृषकों को जागरूक कर कम से कम जल के उपयोग करके अधिकतम क्षेत्र को सिंचित किया जाय, जिसमें स्प्रिंकलर, सोलर, रेन गन आदि तकनीक का उपयोग किया जाय और किसानों से बात करकें उनके द्वारा फसल उत्पादन पर कितना इनकम हो रहा है इसका आंकलन किया जाय।

डीएम ने कृषि एवं कृषि एलाइड के अन्य विभागों को किसानों को हर सम्भव लाभ दिलाये जाने के लिए यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिया व इसके लिए माइक्रो प्लान बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कृषक उत्पादक संगठनों को निर्देशित किया कि वे अपने उत्पाद को मार्केट में विक्रय के लिए प्रचार-प्रसार करें, ताकि एफ0पी0ओ0 से जुड़े हुए किसानों की आर्थिक दशा में सुधार लाया जा सके।

उन्होंने मत्स्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मत्स्य विभाग की संचालित योजनाओं में सब्सिडी पर दी जाने वाली गाडी, बोट, तालाब का पट्टा का प्रचार-प्रसार किया जाय, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें। सभी योजनाओं में शासन की ओर से जो लक्ष्य प्राप्त हुए है, उससे भी ज्यादा लोगों को लाभान्वित कराये जाने के निर्देश दिए।

डीएम ने भूमि संरक्षण करते हुए खेत, तालाब के लक्ष्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिस पर बताया गया 50 खेत तालाब का लक्ष्य है, जिस पर उन्हांने कहा कि ससुर खदेरी नदी के किनारे मेडबन्दी कराया जाय और मंझनपुर एवं कौशाम्बी विकास खण्ड में तालाबों को चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द विकसित करने के निर्देश दिए।

डीएम ने लघु सिचाई समीक्षा के दौरान कहा कि जो ब्लाक डार्क जोन में आते है वहॉ पर प्रचार-प्रसार करके नयी बोरिंग न हो और पानी की बचत कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि मधुमक्खी पालन एवं बर्मी कम्पोष्ट के लिए किसानों का चयन कराते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि सत्येन्द्र कुमार तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor