डीएम ने निवेशकों की समस्याओं को सुनकर उपायुक्त,उद्योग को शीघ्र निस्तारित करवाने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने निवेशकों की समस्याओं को सुनकर उपायुक्त,उद्योग को शीघ्र निस्तारित करवाने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित निवेशकों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में निवेशकों के साथ बैठक की।बैठक में डीएम ने निवेशकों की समस्याओं को सुनकर उपायुक्त,उद्योग को शीघ्र निस्तारित करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में मिनी औद्योगिक आस्थान,परसरा में विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाने के प्रकरण पर अवगत कराया गया कि उद्योग निदेशालय को पत्र प्रेषित किया गया है, जिस पर डीएम ने पुनः अनुस्मारक पत्र भेजने के निर्देश दिए।बैठक में रणजीत सिंह ने अवगत कराया कि कोल्ड स्टोरेज की स्थापना के लिए 5.6 करोड़ का ऋण केनरा बैंक सिविल लाइन,प्रयागराज द्वारा स्वीकृत के उपरांत प्रथम वितरण के पश्चात ज्ञात हुआ की 50 प्रतिशत मार्जिन मनी के शर्त पर ऋण स्वीकृत किया गया है, इस शर्त को कम कराया जाय, जिस पर डीएम ने एलडीएम एवं उपायुक्त उद्योग को एक सप्ताह के अंदर समस्या को निस्तारित कराने के निर्देश दिए।

बैठक में मोहम्मद अलीम द्वारा हुसैनमई में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने के प्रकरण पर डीएम ने एसडीएम चायल से कहा कि इस भूमि का सर्वे कराकर आख्या प्राप्त कर लिया जाय कि वहां पर बाढ़ का पानी तो नहीं आता है। बैठक में मोहम्मद नदीम द्वारा अवगत कराया गया कि उनके इकाई के सामने नाली का निर्माण कार्य काफी दिन से लंबित है, जिस पर डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मंझनपुर से कार्य कराने के निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा निवेशक आदि उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor