कौशाम्बी,
STF के ASP के फर्जी लेटर पैड पर अधिकारियों से गुप्त सूचना मांगने के बाद अवैध वसूली करने वाले दो आरोपियों को STF और कौशाम्बी पुलिस ने किया अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले समेत प्रदेश के कई जिलों में यूपी STF के गौतमबुद्ध नगर के ASP राजकुमार मिश्रा के फर्जी लेटर पैड और सिग्नेचर से जिला में तैनात अध्यापकों एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों की गुप्त सूचना और प्राइवेट फाइल की डिमांड करने वाले दो आरोपियों को यूपी STF और कौशाम्बी जिले की मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अरेस्ट किया है,अरेस्ट किए गए आरोपी प्रयागराज और फतेहपुर जनपद के रहने वाले है।
मंझनपुर कोतवाली पुलिस और यूपी STF के संयुक्त आपरेशन में STF गौतम बुद्धनगर के ASP राजकुमार मिश्रा के फर्जी लेटर पैड और सिग्नेचर से जिले में BSA और DIOS से अध्यापकों के रिकॉर्ड की गुप्त सूचना मांगें जाने वाले दो आरोपियों प्रयागराज निवासी बजरंगी लाल गुप्ता और फतेहपुर निवासी जय प्रकाश तिवारी को अरेस्ट किया है।
सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह ने बताया कि STF के ASP के फर्जी लेटर पैड और सिग्नेचर से कर्मचारियों की गुप्त सूचना मांगने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट किया है,यह लोग फर्जी कागजातों के माध्यम से जिले के कर्मचारियों की सूचना मांगते थे और उसके माध्यम से कर्मचारियों से अवैध वसूली करते थे,इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।