कौशाम्बी
सिराथू तहसील क्षेत्र के संदीपन घाट स्थित संदीपन ऋषि आश्रम के महंत ने चायल विधायक संजय गुप्ता पर आरोप लगाया की चायल के विधायक संजय गुप्ता ने आकर संदीपन ऋषि आश्रम में हंगामा किया और मेरे द्वारा बनवाए गए आश्रम में ताला बंद कर लिया और मुझे वहां से भगा दिया और कहा कि दोबारा यहां मत दिखाई देना जिसकी शिकायत महंत ने जिलाधिकारी से की है जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच का आदेश दिया। कौशांबी जनपद के सिराथू तहसील अंतर्गत गंगा नदी के किनारे संदीपन घाट पर बने संदीपन ऋषि आश्रम में साधु संत रहते हैं।आश्रम के महंत सत्य नारायण दास ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दीया जिसमें आरोप लगाया कि भाजपा के चायल विधायक संजय गुप्ता ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनका सामान गंगा नदी में फेंक दिया और उनके द्वारा बनवाए गए आश्रम में ताला बंद कर उनको वहां से भगा दिया महंत का कहना है कि पूर्व में रहे महंत चन्द्रमा दास उर्फ मिट्ठू महाराज ने मंडल के साधु संत के समक्ष भंडारा के दौरान उनको वहां पर महंत बनाया था और वह कई महीनों से यहां रह रहे थे ।वही जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने मामले की जांच कराकर कार्यवाई करने का आश्वासन महंत को दिया है।