कौशाम्बी,
circle samachar का एक बार फिर बड़ा असर: बदला गया एक हफ्ते से जला हुआ ट्रांसफार्मर,ग्रामीणों ने ली राहत की सांस,
यूपी के कौशाम्बी जिले में circle samachar का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है,खबर चलने ले बाद तत्काल एक हफ्ते से जला हुआ ट्रांसफार्मर विभाग में बदल दिया है,ट्रांसफार्मर बदले जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
मामला नगर पालिका परिषद भरवारी का है जहा नगर पालिका अध्यक्ष के निवास वाले वार्ड नंबर 11 सरदार बल्लभ भाई पटेल नगर चक चमरुपुर में देवी लाल पाती के घर के पास लगा 10 केवी का ट्रांसफॉर्मर 6 जुलाई की रात में जल गया था,जिसकी शिकायत 7 जुलाई को बिजली विभाग से की गई थी, लेकिन बुधवार तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया था,जिसके चलते लोग अंधेरे में रहने को मजबूर थे और लोग बिजली और पानी के लिए परेशान थे और कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।
जनसमस्या की इस खबर को आपके अपने circle samachar ने प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद बिजली विभाग ने तत्काल जले हुए ट्रांसफार्मर को बदल दिया और लोगों ने राहत की सांस ली है।