कौशाम्बी,
डीएम ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शनिवार को तहसील दिवस मंझनपुर में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों-हरिशंकर, राम बालक मौर्य, हरबंश कुमार, उमेश चन्द्र, मनोज कुमार, महक, आशादीन, आंचल, अनामिका, विजयशंकर एवं अमृत लाल साहू को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया। इस अवसर एसपी राजेश कुमार एवं सीएमओ डॉ.संजय कुमार उपस्थित रहे।
जिला समन्वयक आयुष्मान भारत डॉ.ओम त्रिपाठी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के इन लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड तहसील दिवस में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए कैंप में स्क्रीनिंग कर पात्रता पाए जाने पर तत्काल बनाया गया। उन्होंने बताया कि तहसील दिवस में आने वाले 35 फरियादियों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 11 फरियादी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र पाए गए, जिनका आयुष्मान कार्ड बनाए गए।