नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी मे मनाया गया गुडिया का त्योहार

कौशाम्बी,

नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी मे मनाया गया गुडिया का त्योहार,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी के नन्हे बच्चों ने स्कूल प्रांगण मे ही गुड़िया पीट कर बड़े हर्षोल्लास के साथ गुड़िया पर्व मनाया।

प्रकृति का आश्रय व आधार पाकर ही मानव सभ्यता पल्लवित व विकसित हुई है इसीलिए धार्मिक व परंपरागत तीज त्योहारो मे प्रकृति से निकटता साफ साफ दिखाई देती है,उदाहरण के लिए नाग पंचमी अर्थात गुड़िया पर्व को लिया जा सकता है,इस पर्व के समय खरीफ की फसल का बीजारोपण हो चुका होता है, हर तरफ हर्ष और उल्लास होता है बच्चों मे भी नई बारिश का उन्माद होता है, अच्छे अच्छे पकवान बनाकर खुशियो के साथ इस पर्व को मनाने की परम्परा है।

स्कूल की  प्रबंधक ज्योति केसरवानी ने बताया कि हम अपने विद्यालय में सभी त्योहार धूमधाम से मनाते हैं और उसके महत्व के बारे में बच्चों को बताया जाता है।

प्रधानाचार्य ललित चौरसिया ने बताया कि हमारे विद्यालय मे इस परंपरागत का पोषण किया जा रहा है कि हम अतीत मे बहुत समृद्ध शाली और वैज्ञानिक जीवन पद्धति के संवाहक रहे है, जिसमे जीवन निरोगी था प्रफुल्लित था अनुशासित था और आज फिर से वही स्वर्णिम दिन वापस लाना है ,तो अपने बच्चों मे अपने संस्कारो को समाहित करना होगा और हमारा विद्यालय इस दिशा मे सतत् प्रयत्न शील है।

इस दौरान विद्यालय के शिक्षक प्रेम, मनोज, गौरव विवेक दीक्षा आलोक, रेहान, मोनिका निधि मधु, ज़फ़र, वेद सभी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor