स्कूल में बच्चों को बैग वितरित कर नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी ने शिक्षा को शसक्त बनाने का किया प्रयास

कौशाम्बी,

स्कूल में बच्चों को बैग वितरित कर नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी ने शिक्षा को शसक्त बनाने का किया प्रयास,

बच्चों की शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में सभी को सहयोग करना चाहिए, यह बाते नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी ने शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बच्चों को बैग वितरण करते हुए कहा,उन्होने कहा कि पढ़ाई में सहूलियत मिले और उनका मनोबल बढ़े। हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दे सके।

मंझनपुर स्थित कस्तूबा गांधी आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंझनपुर नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी रहे। इस दौरान उन्होने शिक्षण ग्रहण कर रहे सभी बच्चों को बैग वितरण किया। नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी बच्चों को बैग देकर उनसे शिक्षा आदि के बारे में जानकारी ली।

उन्होने कहा कि पढ़ाई में सहूलियत मिले और उनका मनोबल बढ़े। हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दे सके। उन्होने कहा कि सभी बच्चे मन लगा कर शिक्षा ग्रहण करे, और अपना व अपने माता पिता तथा विद्यालय का नाम रौशन करे। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को बैग व किताब तथा कापी आदि देकर सहयोग देने से बच्चो में खुशी तो बढती है, साथ ही साथ बच्चे मन लगा कर शिक्षा ग्रहण करेगे। उन्होने लोगों से अपील भी किए कि सभी लोगों को स्कूली में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों का सहयोग करना चाहिए। जिससे सभी बच्चें शिक्षित हो, और शिक्षा ग्रहण कर सके।

इस दौरान नगर पालिका मंझनपुर की ईओ प्रतिभा सिंह ने कहा कि बच्चों को बैग आदि सामान देकर उनके मनोबल को बढाने का काम किया जा रहा है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय तिवारी, गुड्डू राहुल के साथ-साथ विद्यालय का समस्त स्टाप मौजूद रहा। इस दौरान बैग पाकर बच्चे खुशी जाहिर किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor