कोखराज पुलिस ने डेढ़ साल पुराने मामले में गौवध अधिनियम के वांछित आरोपी को किया अरेस्ट,भेजा जेल

कौशाम्बी,

कोखराज पुलिस ने डेढ़ साल पुराने मामले में गौवध अधिनियम के वांछित आरोपी को किया अरेस्ट,भेजा जेल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में 07.03.2024 को वाहन चेकिंग के दौरान फतेहपुर की तरफ से आ रहे 01 कंटेनर वाहन संख्या NL01 AF2144 को रोकने का प्रयास किया था, तो चालक द्वारा वाहन को तेजी से चलाकर प्रयागराज की तरफ लेकर भागने लगा, पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो वाहन चालक व अन्य आरोपी वाहन को दूधनाथ पाल ढाबा के पास छोडकर भाग गये।

पकड़े गए कंटेनर से 26 जिन्दा गोवंश बरामद हुआ था। जिसके सम्बन्ध में थाना कोखराज पर गोवध निवारण अधिनियम सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना में शामिल 01 आरोपी को रेहान पुत्र मुस्तफा उर्फ बन्ने नि० ग्राम चमरूपुर थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था तथा अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।

इसी क्रम में थाना कोखराज पुलिस टीम ने 08.08.2025 को मुकदमा से सम्बन्धित वांछित आरोपी अब्दुल्ला खान पुत्र समसुद्दीन खान निवासी सिहुली गया दरिऔरा थाना अमस जनपद गया (बिहार) को अमस से गिरफ्तार किया है। तत्पश्चात आरोपी को न्यायालय शेरघाटी गया के समक्ष प्रस्तुत करते हुये ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर जनपद कौशाम्बी लाया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात आरोपी को न्यायालय भेजा गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor