बाराबंकी,
फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने मृतक दो फोटोग्राफरों के परिजनों को 50-50 हजार की दी आर्थिक सहायता,
यूपी के बाराबंकी जिले मे 3 अगस्त 2025 को महादेवा मन्दिर के निकट बिजली का करण्ट लगने से दो फोटोग्राफरो का आकस्मिक निधन हो गया था।इस घटना से जनपद के फोटोग्राफरों में शोक की लहर व्याप्त थी। इसी परिपेक्ष्य में मंगलवार को फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज वर्मा बाराबंकी इकाई के साथियों के साथ मृतक फोटोग्राफर भाइयों के परिवार से मुलाकात की और भविष्य में हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया।
प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज वर्मा ने कहा कि हमारे बीच के दो फोटोग्राफ़र साथियों संजय एवं हौसिला की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी, फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी के पदाधिकारियों के साथ दोनों साथियों के परिवारीजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त किया एवं दोनों परिवारों को संगठन की ओर से 50-50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की एवं दोनों के 5 बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री के लिए 1500/ प्रति बच्चे को नगद राशि प्रदान की,साथ ही यह विश्वास दिलाया इस दुःख के समय में संगठन उनके परिवार के साथ खड़ा है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज वर्मा,जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा,जिला प्रभारी इस्माइल,जिला उपाध्यक्ष शशिकान्त गुप्ता एवं ब्लॉक प्रभारी उमेश यादव उपस्थित रहे।