चुनाव आयोग के खिलाफ कौशाम्बी में सपा का हल्ला बोल,चुनाव आयोग का पुतला फूंककर राष्ट्रपति को संबोधित भेजा ज्ञापन

कौशाम्बी,

चुनाव आयोग के खिलाफ कौशाम्बी में सपा का हल्ला बोल,चुनाव आयोग का पुतला फूंककर राष्ट्रपति को संबोधित भेजा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में पारदर्शी निर्वाचन व्यवस्था की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग मनमाने और तानाशाही तरीके से काम कर रहा है। बिहार में एसआईआर के माध्यम से लाखों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं। इसी तरह, उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद सपा द्वारा 18 हजार मतदाताओं के नाम काटे जाने की शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

11 अगस्त को ‘इंडिया गठबंधन’ द्वारा संसद भवन से चुनाव आयोग तक मार्च निकालकर वोट चोरी पर जवाब मांगने का कार्यक्रम था, लेकिन सपा का आरोप है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित सभी विपक्षी सांसदों को बैरिकेडिंग पर रोका गया और हिरासत में लिया गया। इसे लेकर सपा ने चुनाव आयोग के रवैये की कड़ी निंदा की और एसआईआर को वापस लेने की मांग दोहराई।

इस मुद्दे पर मंगलवार को मंझनपुर स्थित सपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष दया शंकर यादव और प्रदेश उपाध्यक्ष (युवजन सभा) सुमित पांडेय के नेतृत्व में बैठक हुई। इसके बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मंझनपुर चौराहा पहुंचे, जहां चुनाव आयोग का पुतला फूंका गया। फिर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया, जिसमें वोट चोरी पर रोक लगाने और चुनाव आयोग के मनमाने रवैये को समाप्त करने की मांग की गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor