विभाजन विभीषिका त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों को अधिकारियों और कर्मचारियों ने 02 मिनट का मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि

कौशाम्बी,

विभाजन विभीषिका त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों को अधिकारियों और कर्मचारियों ने 02 मिनट का मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी की अध्यक्षता में गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अपनी मातृभूमि के उन परिवारों को नमन करते हुए, जिन्हें भारत के विभाजन के दौर में अपने परिवारजन के प्राण न्यौछावर करने पड़े, ऐसे लोगों की स्मृति में आज उदयन सभागार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया।

इस दौरान उपायुक्त स्वत: रोजगार सुखराज बंधु ने विभाजन विभीषिका के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि देश का विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था। भारत के लाखों लोगों ने बलिदान देकर आजादी प्राप्त की थी, ऐसे समय पर देश का 02 टुकड़ों में बँट जाने का दर्द लाखों परिवारों में एक गहरे जख्म की तरह घर कर गया है। इस भौगोलिक बंटवारे ने देश के लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक तथा मानसिक रूप से झकझोर दिया था। “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” हमें न सिर्फ भेद-भाव, वैमनस्य एवं दुर्भावना को खत्म करने की याद दिलाएगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सदभाव और मानव सशक्तिकरण की प्रेरणा मिलेगी।

कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विभाजन विभीषिका त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में 02 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी, एडीएम न्यायिक प्रबुद्ध सिंह, उपायुक्त मनरेगा मनोज वर्मा एवं प्रभागीय वनाधिकारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor