कौशाम्बी,
मशाल जुलूस निकालकर कांग्रेस पार्टी ने जताया विरोध,बोले भाजपा सरकार में खतरे में है संविधान और लोकतंत्र
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ो की संख्या में मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया है,कांग्रेसियों ने कहा भाजपा सरकार में संविधान और लोकतंत्र खतरे में है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है,जिस प्रकार से भाजपा सरकार वोट बैंक की चोरी चुनाव आयोग के संरक्षण में कर रही है, उसी के विरोध में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया गया, कार्यक्रम का आयोजन जिला उपाध्यक्ष अकरम जका ने किया।
इस मौके पर उपस्थित अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अंजल उस्मानी ने कहा भाजपा और आरएसएस इस देश में तानाशाही रवैया अपनाना चाहती है यह लोग गद्दी के भूखे और लोग हैं,भाजपा जिस प्रकार से वोट बैंक की चोरी करती है वह बहुत ही निंदनीय है !
इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष जमशेद ने कहा की भाजपा के लोग केवल जाति और धर्म के नाम पर बांटने का काम करते हैं शिक्षा और स्वास्थ्य पर कोई बात नहीं करना चाहते है ।प्रदेश सचिव राजेश साहनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री वोट चोर है,इन्होंने अगर चुनाव आयोग से वोट की चोरी ना करवायी होती तो आज देश में सरकार इंडिया गठबंधन की होती।लोकतंत्र की हत्या को कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस मौके पर बोलते हुए जिले के ज़िला महासचिव मोहम्मद आरिज ने कहा युवा दर-दर भटक रहा है जिस प्रकार से दिल्ली में SSC के परीक्षार्थी आंदोलन कर रहे हैं और सरकार की कानों तक आवाज नहीं पहुंच पा रही है, यह निंदनीय है यह केवल चोरी करना व दंगा फसाद कराने में ही सरकार माहिर है।
इस मौके पर रामबहादुर त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष अकरम जका, सैफी, साजिद,उदय यादव, अलकमा उस्मानी, रामसूरत रैदास,ज़िला उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू , NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष अमित द्रिवेदी आजाद,कौशलेश द्रिवेदी,नैयर रिजवी,शरीफ ,सोनू श्रीवास्त , दीपक पांडेय बाबूजी,सुरेन्द्र शुक्ला,जगदीश वैध, मीर, भाई जीम, गप्पू , असद, विनय केसरवानी, अजीत पाठक, सोनू वर्मा, बिल्लू, उस्मानी, राजबहादुर चौधरी, , सचिन पाण्डेय, बिंदेश्वरी प्रसाद, तब्जीज , अफ़फ़त, अजमेरी, शरीक भाई, सोनू, मोहम्मद शाहरुख, नूरत जमा, समर कोहला, फौजिया , रामप्रकाश, आलोक त्रिपाठी, वाजिद भाई, अनीश अहमद, सैफ मंसूरी, महेंद्र मिश्रा, कैलाश केसवानी, सुरेंद्र शुक्ला, शहीद अली, मोहम्मद आरिज, मोहम्मद अब्बान, नैयर रिज़वी, कैशलेश द्विवेदी, पप्पू मिश्रा, पंकज त्रिपाठी, जाकी , नाफिश, प्रदीप पटेल, बेलदार यादव, हेमत रावत, यूसुफ लगभग हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।