कौशाम्बी,
कौशाम्बी में दिन दहाड़े अवैध असलहों से लैस बदमाशो ने सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर की लाखो की ज्वेलरी की लूट,बदमाशो की तलाश में CCTV खंगाल रही पुलिस,
यूपी के कौशाम्बी जिले में अवैध असलहों से लैस बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने घर से दुकान जा रहे सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लाखो रुपए की ज्वैलरी लूट ली और असलहे लहराते हुए फरार हो गए,घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल सर्राफा व्यापारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और CCTV फुटेज की सहायता से बदमाशो की तलाश में जुट गई है।
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोरो गांव के पास ससुर खदेरी नदी पुल की है जहा दीपक वर्मा जिनकी मंझनपुर में सर्राफा की दुकान है,वह अपने घर से मंझनपुर दुकान के लिए बाइक से निकले थे ,जैसे ही वह ससुर खदेरी नदी पुल के पास पहुंचे तभी बाइक सवार बदमाश आ गए और असलहे के बल पर उनसे ज्वेलरी से भरा बैग छीनने लगे,विरोध करने पर बदमाशो ने दीपक वर्मा को गोली मार दी,हालांकि गोली उनके कंधे में लगी और वह घायल होकर गिर गए,इतने में बदमाश असलहे लहराते हुए बाइक से फरार हो गए,घटना की सूचना पीड़ित ने परिजनों और पुलिस को दी,सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और बदमाशी की तलाश में जुट गई है।
घटना की सूचना पर एएसपी राजेश कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घायल से घटना के संबंध में जानकारी ली, एएसपी ने संबंधित को घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया।
इस सम्बन्ध में सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह ने बताया कि सर्राफा व्यापारी के साथ बदमाशो ने लूट की घटना की है,घायल व्यापारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,बदमाशो की तलाश के लिए इलाके में लगे हुए CCTV कैमरे की फुटेज देखी जा रही है,जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।