पेट्रोल पंप पर कार में डीजल डलवाकर कार सवार बिना पेमेंट किए भागा,घटना CCTV में कैद,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

पेट्रोल पंप पर कार में डीजल डलवाकर कार सवार बिना पेमेंट किए भागा,घटना CCTV में कैद,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पेट्रोल पंप पर एक कार सवार में डीजल डलवाकर बिना पेमेंट किए भाग निकला,कार सवार की यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे हुए CCTV में कैद हो गई,कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस कार सवार की तलाश और जांच में जुट गई है।

मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अन्दावा पेट्रोल पंप का है जहा श्रीश्याम पेट्रोल पंप पर एक कार आकर रुकी और कार सवार ने कार में डीजल फुल करने के लिए बोला,कार में डीजल डलवाने से पहले कार सवार ने कार में रखे हुए एक गैलन में भी डीजल लिया और बिना रूपये दिए हुए तेज रफ्तार में भाग गया।

कार सवार की कारगुज़ारी की यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे हुए CCTV कैमरे में कैद हो गई।कार सवार के भाग जाने के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने इसकी सूचना पेट्रोल पंप के मैनेजर और पुलिस को दी,पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे हुए CCTV कैमरे की फुटेज के सहारे गाड़ी नम्बर निकालकर जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor