कौशाम्बी,
भरवारी के गोल्ड मेडलिस्ट मंदीप कुमार का राष्ट्रीय बीज निगम, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार में हुआ चयन,परिजनों में खुशी की लहर,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड 16 गौरा रोड के निवासी मंदीप कुमार, गोल्ड मेडलिस्ट का राष्ट्रीय बीज निगम, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार में चयन हुआ है,उनकी सफलता से घर परिवार व समाज में खुशी की लहर दौड़ गई।
मंदीप कुमार के पिता फूलचंद्र, उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में रिटायर्ड उपनिरीक्षक (UPSI) हैं। उनके बेटे मंदीप की यह सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि क्षेत्र के समस्त युवाओं के लिए एक प्रेरणास्पद उदाहरण भी है।
मंदीप की शिक्षा यात्रा हमेशा से शानदार रही है। उन्होंने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय, मेजा से पूरी की। इसके पश्चात उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से B.Sc. Agriculture में प्रथम स्थान प्राप्त कर डिग्री उत्तीर्ण की।
इसके बाद उन्होंने चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर से कृषि विषय में स्नातकोत्तर (Master’s Degree) की पढ़ाई की, जहाँ उन्हें माननीय राज्यपाल उ० प्र० द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मंदीप की इस ऐतिहासिक सफलता की खबर मिलते ही कस्बे के साथ साथ उनके पैतृक गांव महेशपुर गांव में जश्न का माहौल है। गांववासियों, रिश्तेदारों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाइयाँ दीं है। क्षेत्रीय नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मंदीप के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।