कौशाम्बी,
सेंध काटकर लाखो की चोरी,नगदी समेत लगभग तीन लाख के गहने उठा ले गए चोर,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में देर रात सेंध काटकर चोरों ने घर के अंदर घुसकर बक्से तोड़ कर चोर 1 लाख नगदी और सोने चांदी के गहने चोरी कर ले गए है,घर वाले जागे तो पुलिस को सूचना दी गई,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना करारी थाना क्षेत्र के रसूलपुर सोनी गांव की है जहा के धर्मपाल पुत्र अंगन प्रसाद के घर देर रात चोर दीवाल में सेंध काटकर घुस गए और दरवाजे की कुंडी काटकर बक्से को तोड़ डाला और बक्से के अंदर रखा हुआ लगभग एक लाख की नगदी,सोने और चांदी के गहने चोरी कर ले गए,चोरो ने लगभग तीन लाख की चोरी की है।घरवालों ने बताया कि तीन साल पूर्व भी चोरी हुई थी।
सुबह घर वाले जागे तो पुलिस को सूचना दी गई,चोरी की सूचना पर करारी थाना क्षेत्र की अवाना आलमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल जुटी हुई है।