meta ने बचाई युवक की जान,युवक ने जहर खाने की instagram पर की थी एक पोस्ट,meta ने पुलिस को कर दिया एलर्ट और पुलिस ने बचा ली युवक की जान

कौशाम्बी,

meta ने बचाई युवक की जान,युवक ने जहर खाने की instagram पर की थी एक पोस्ट,meta ने पुलिस को कर दिया एलर्ट और पुलिस ने बचा ली युवक की जान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक 20 वर्षीय युवक वेद कुमार पाल ने इंस्टाग्राम पर जहर खाने से संबंधित एक पोस्ट डाली थी, जिसमें वह हाथ में जहर की शीशी लिए हुए था। मेटा की मॉनिटरिंग सिस्टम ने इस पोस्ट को पकड़ लिया और तुरंत कौशाम्बी पुलिस को एक्स पर ट्वीट कर अलर्ट किया।

इस के बाद पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर युवक को उसके घर से थाने बुलवा लिया,थाने में युवक की काउंसिलिंग की गई और फिर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया,युवक ने लिखित तौर पर अपनी गलती मानी और भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया,परिवार ने पुलिस और मेटा का शुक्रिया अदा किया क्योंकि समय पर कार्रवाई से युवक की जान बच गई।

मेटा और यूपी पुलिस के बीच एक साझेदारी है जिसके तहत आत्महत्या से जुड़ी पोस्ट्स पर मेटा तुरंत पुलिस को अलर्ट करता है। इस साझेदारी के जरिए जनवरी 2023 से जुलाई 2025 तक यूपी में 1,195 लोगों की जान बचाई जा चुकी है।

कौशाम्बी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के गौहर अली का पूरा मजरा औंधन गांव निवासी 20 वर्षीय वेद कुमार पाल पुत्र राम बाबू पाल स्नातक की पढ़ाई करने के बाद महाराष्ट्र की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगा। पिछले कुछ दिनों पहले ही वह घर आया था। रविवार की रात उसने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जहर खाने से संबंधित वीडियो पोस्ट किया। इसमें वह हाथ में जहर की शीशी लिए हुए दिख रहा था। उधर, इंस्टाग्राम पर युवक की पोस्ट पड़ते ही मेटा सक्रिय हो गया। मेटा की ओर से यूआरएल आईडी ट्रेस कर युवक के संबंध में जानकारी निकाली गई। इसके बाद एक्स (ट्वीटर) पर कौशाम्बी पुलिस को ट्वीट करते हुए एलर्ट किया गया।

एलर्ट जारी होते ही पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने पुलिस भेजकर युवक को थाने बुलवा लिया। वहां थानाध्यक्ष की अगुवाई में एसआई अनिल कुमार पांडेय ने उसकी काउंसिलिंग की और फिर समझा बुझा कर परिजनों के हवाले कर दिया। परिवार ने पुलिस के साथ मेटा का भी शुक्रिया अदा किया है। पिता ने कहा कि पुलिस और मेटा समय रहते तेजी नहीं दिखाते तो जवान बेटा दुनिया से चला जाता।

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि यह कौशाम्बी में पहला मामला है जिसमें मेटा द्वारा जारी किए गए एलर्ट के बाद युवक की जान बचाई जा उसकी है, मेटा के एलर्ट भेजने के बाद पुलिस भेजकर युवक को पिपरी थाने बुलवाया गया था। वहां काउंसिलिंग के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है। युवक ने लिखित माफीनामा दिया है। साथ ही भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करने का वादा किया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor