गांव की वार्षिक पूजा के बाद आयोजित विशाल भंडारा में हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद

कौशाम्बी,

गांव की वार्षिक पूजा के बाद आयोजित विशाल भंडारा में हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 17 सरजूदास नगर खलीलाबाद मे देव स्थान काली मां व श्री बडे डांड बाबा मन्दिर की कई वर्षो से लगातार भादों माह मे दोनो स्थानो पर गांव की रक्षा व कुशलता के लिए वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना व हवन होती है,  जिसमे गांव के सभी लोग गांव के अन्तिम छोर पर स्थिल काली मां के स्थान पर एकत्रित होकर हवन पूजा कर बाद कतार बद्ध होकर जल चढाते है।

इस पूजा को गांव के पंडा लखन लाल के द्वारा सम्पन्न कराया जाता है। उसके बाद भंडारे का प्रसाद वितरित होता है, भंडारा शाम से शुरु होकर देर रात तक चला जिसमे हजारो की संख्या मे लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर मानसिंह, सूरजपाल, अमरसिंह ,अरुण गुप्ता, भोला शाक्य,  संजय, मोहित मिस्री, दिनेश पटेल आदि लोग मौजूद रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor