कौशाम्बी,
डीएम ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय करारी का किया आकस्मिक निरीक्षण,प्रधानाध्यापक को शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार लाने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को जय प्रकाश नारायाण सर्वोदय विद्यालय (राजकीय आश्रम पद्धति) विद्यालय, करारी का आकस्मिक निरीक्षण किया।
डीएम ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें कुल 04 अध्यापक/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए। उन्होंने प्रत्येक कक्ष में जाकर हो रहें मासिक परीक्षा का जायजा लिया एवं प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों से वार्ता करते हुए उनसे सवाल पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा।
उन्होंने बच्चों से कहा कि आप लोगों को जो पाठ पढ़ाया जाय, उस पाठ का स्वयं से अभ्यास अवश्य करें तथा यदि कोई भी सवाल/पाठ समझ में नहीं आता है तो बिना किसी संकोच के अध्यापक से अवश्य पूछे। उन्होंने प्रधानाध्यापक को कार्ययोजना बनाकर शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार लाने के निर्देश दिए।
डीएम ने विद्यालय में निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल एवं मेस आदि के निर्माण कार्यो की प्रगति का जायजा लेते हुए प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि संबधित से समन्वय कर निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराई जाय।