लखनऊ में 26 से 28 अगस्त तक आयोजित होगा रोजगार महाकुम्भ,बेरोजगार युवक युवतियां ऐसे करे आवेदन

कौशाम्बी,

लखनऊ में 26 से 28 अगस्त तक आयोजित होगा रोजगार महाकुम्भ,बेरोजगार युवक युवतियां ऐसे करे आवेदन,

यूपी के कौशाम्बी जिला सेवायोजन अधिकारी प्रशांत ने अवगत कराया है कि सेवायोजन विभाग के तत्वावधान में 26 से 28 अगस्त,2025 तक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रोजगार महाकुम्भ (बृहद रोजगार मेले) का आयोजन किया जा रहा है।

इस रोजगार महाकुम्भ के माध्यम से सरकार 50 हजार युवाओं को, उनकी योग्यता के अनुरूप नौकरी उपलब्ध कराएगी। सेवायोजन विभाग द्वारा rojagaarsangam.up.gov.in पोर्टल विकसित किया गया है, जिसमें नियोजकों एव नौकरी के लिए प्रयासरत युवाओं के लिए पंजीकरण सुविधा उपलब्ध है।

सेवायोजन विभाग द्वारा जापान,जर्मनी एवं इजराइल जैसे देशों में हेल्थ, होम केयर के प्लेसमेंट की रिक्तियॉं दी जा रही हैं। तीन दिवसीय रोजगार महाकुम्भ में विनिर्माण,आई0टी0- सेवाक्षेत्र उभरते उद्योगों को प्रशिक्षित युवा उपलब्ध होंगे। रोजगार महाकुम्भ में ए0आई0 प्रशिक्षण माड्यूल विशेषत आकर्षण होगा,इसमें उद्योग जगत के अग्रणी विशेषज्ञों के सहयोग से डिजिटल कौशल और ए0आई0-संचालित नौकरी की तैयारी पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। प्रदर्शनी में सरकारी पहलुओं और भविष्य के कौशलत रूझानों को प्रदर्शित किया जायेगा।

रोजगार महाकुम्भ में सम्मिलित होने के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करते हुए प्रतिभागी कंपनी में समस्त शैक्षिक योग्यता एवं बायोडाटा सहित लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रोजगार महाकुम्भ में प्रतिभाग कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय विकास भवन कक्ष सं0-78 में संपर्क कर सकते हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor