नगर पालिका परिषद मंझनपुर अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी ने दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल किया वितरित

कौशाम्बी,

नगर पालिका परिषद मंझनपुर अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी ने दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल किया वितरित,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशानुसार शुक्रवार की सोशल सेक्टर के समस्त विभागों द्वारा तहसील परिसर, मंझनपुर में वृहद कैम्प का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष,नगर पालिका परिषद वीरेन्द्र फौजी एवं एसडीएम मंझनपुर सुख लाल प्रसाद वर्मा ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत 10 पात्र लोगों को पेंशन स्वीकृत तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत 10 पात्र लोगों को स्वीकृत प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से संचालित ओ-लेवल के अंतर्गत 10 छात्रों एवं शादी अनुदान योजना के 05 लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं एसडीएम मंझनपुर ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों तथा 10 पात्र निराश्रित महिलाओं को पेंशन स्वीकृत प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही दिव्यांग कल्याण विभाग के 10 लाभार्थियों को ट्राई साइकिल एवं 05 मानसिक दिव्यांग बच्चों को एम.आर.किट प्रदान किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor