राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी, कबड्डी एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का 29 एवं 30 अगस्त को होगा आयोजन

कौशाम्बी,

राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी, कबड्डी एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का 29 एवं 30 अगस्त को होगा आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29,अगस्त के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 के अवसर पर जिला खेल कार्यालय में जिला स्तरीय अण्डर-14 बालक हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन 29 अगस्त को प्रातः 09 बजे एवं जिला स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी व जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 30 अगस्त को प्रातः 09 बजे से किया जा रहा है।

यह जानकारी उप क्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों/खिलाड़ियों की प्रविष्टि निःशुल्क है। 31.08.2025 प्रातः 7ः00 बजे फिट इण्डिया के तहत साईकिल रैली निकाली जायेगी,जिसमें अधिक से अधिक खिलाड़ी भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जनपद के इच्छुक खिलाड़ी/टीमों को अपने साथ आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र सहित अपनी प्रविष्टि जिला खेल कार्यालय में 27 व 28 अगस्त,2025 को कार्यालय अवधि में करा सकते है।

किसी भी की जानकारी के लिए मो0 नं0-8004166565, 7392929413 सम्पर्क किया जा सकता है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor