कौशाम्बी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता,तस्करी कर ले जाया जा अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा,02 अरेस्ट,एक करोड़ से अधिक की अंग्रेजी शराब बरामद

कौशाम्बी,

कौशाम्बी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता,तस्करी कर ले जाया जा अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा,02 अरेस्ट,एक करोड़ से अधिक की अंग्रेजी शराब बरामद,

यूपी के कौशाम्बी जिले में अवैध शराब तस्करी/विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना महेवाघाट पुलिस ने एक ट्रक नं0 UP 22 AT 2345 में अंग्रेजी शराब पंजाब से लेकर कौशाम्बी से चित्रकूट होते हुए सतना, रीवा के रास्ते रांची से बिहार जा रहे ट्रक को पकड़ा,पुलिस ने ट्रक से 809 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है,पुलिस ने दो लोगों को भी अरेस्ट किया है।बरामद शराब की की कीमत लगभग एक करोड़ से अधिक बताया जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर महेवाघाट थाना पुलिस टीम ने धाता तिराहे से 200 मीटर आगे मंझनपुर रोड के पास एक ट्रक को रोककर पूछताछ की तो गाड़ी में बैठे चालक व खलासी गाड़ी छोड़कर भागने लगे, जिन्हे घेरकर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रमेश कुमार पुत्र भारताराम एवं पप्पू राम पुत्र बाबूलाल मेघवा निवासी ग्राम बामरला थाना सेढ़वा जिला बाड़मेर, राजस्थान बताया। पकड़े गये ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक ऊपर से रूई की बोरियों से ढका हुआ था, बोरियों को हटाने पर देखा गया तो उसके अन्दर कुल 809 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 17292 बोतल ब्राण्ड मैकडोनाल्ड नं01 व रोयल चैलेन्ज व तलाशी से 5,000/- रूपया व दो मोबाइल फोन की बरामद हुई।

पुलिस ने बोतल ( अनुमानित कीमत लगभग एक करोड रुपये से अधिक), घटना में प्रयुक्त ट्रक नं0 UP 22 AT 2345, 5000 रूपया व दो अदद मोबाइल फोन बरामद किया है।

जांच के दौरान जानकारी मिली कि उक्त शराब चंडीगढ़ डिस्टलर्स एंड बॉटलर्स लिमिटेड, मोहाली, पंजाब द्वारा मैन्युफैक्चरिंग की गयी हैं। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor