कौशाम्बी,
दबंग प्रधान की दबंगई,सड़क पर ही करने लगे युवकों की डंडे से पिटाई,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में दबंगो की दबंगई दिखाई पड़ी है,जहा किशनपुर अंबारी ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर बीच चौराहे पर युवकों की डंडे से पिटाई की है,बेरहमी से की गई पिटाई में एक युवक की हालत गंभीर हो गई है।घायल को सराय अकिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद चौराहे का है जहा किशनपुर अंबारी ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन की अपने गुर्गों के साथ युवकों की पिटाई करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है,बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन पर पहले से ही गौ-तस्करी सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज है।
बताया जा रहा है कि दबंग हिस्ट्रीशीटर ग्राम प्रधान के पिता को युवकों से धक्का लग गया था,जिसके बाद कुछ बहस भी हुई थी,पिता ने यह बात अपने दबंग बेटे सद्दाम को बताई तो सद्दाम अपने गुर्गों के साथ पहुंचा गया और युवकों की सरेआम पिटाई शुरू कर दी।
दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई,पुलिस ने ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन सहित अन्य लोगों की तलाश में जुटी है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।वही पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों के यहां दबिश भी दे रहीं है।








