कौशाम्बी,
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर एस एन कान्वेंट स्कूल मे धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका भरवारी स्थित एस एन कॉन्वेंट स्कूल में गुरूवार को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने शिक्षक के भूमिका निभाते हुए नजर आए।
इस दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन अली हमजा कक्षा 6, दीपक कुमार कक्षा 6 तथा तायरे अर्श कक्षा 10 का रहा जिन्हे प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर कुछ सांस्कृतिक प्रोग्राम छात्राओं के द्वारा प्रदर्शित किया गया।
एस एन कॉन्वेंट स्कूल 2025 के बेस्ट टीचर रामसूरत, राजवीर चौधरी, फैज़ान रिज़वी, शहाना, ज्योति, आफरीन, समरीन कविता, प्रियंका आदि जिनको मैनेजमेंट के तरफ से बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस उपलक्ष में विद्यालय के मैनेजर नौशाद अहमद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की”शिक्षक ही वह दीपक है, जो अज्ञान के अंधकार को मिटाते हैं”।
इस अवसर पर विद्यालय के फाउंडर इनायत अहमद एवं प्रधानाचार्य आयशा सिद्दीकी की उपस्थिति में योगेंद्र, आशीष, शोएब,इरम, बुतूल, अक्सा, नेहा, मुस्कान, पिंकी सहित समस्त शिक्षको को सम्मानित किया गया।








