न्यू पावर हाउस भरवारी से सोमवार को 4 घंटे के लिए बंद रहेगी बिजली की सप्लाई,लोग पहले से पूरे कर ले काम

कौशाम्बी,

न्यू पावर हाउस भरवारी से सोमवार को 4 घंटे के लिए बंद रहेगी बिजली की सप्लाई,लोग पहले से पूरे कर ले काम,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी मंडी रोड स्थित न्यू पावर हाउस भरवारी से बालक मऊ से आने वाली 33 केवीए की बिजली की सप्लाई 08/09/2025 सोमवार को दोपहर 02:00 बजे से शाम को 06:00 बजे तक बन्द रहेगी।जिससे न्यू पवार हाउस से सप्लाई 4 घंटे के लिए पूरी तरह से बंद रहेगी।

भरवारी पावर हाउस के अवर अभियंता नन्हे लाल यादव ने जानकारी दी है कि निर्माणाधीन राम वन गमन मार्ग में 33 केवीए लाइन को शिफ्ट करने हेतु सोमवार की दोपहर 2 बजे से शाम को 6 बजे तक 4 घंटे के लिए संबंधित कंपनी के ठेकेदार द्वारा लाइन को बन्द कराया जाएगा।लोगो को होने वाली समस्या के लिए संबंधित ठेकदार और बिजली विभाग के अधिकारियों ने सहयोग की अपील की है।

भरवारी नगरवासियों को ज्ञात हो कि सरकार द्वारा राम बन गमन मार्ग का निर्माण चल रहा हैं,रोड के चौड़ीकरण होने से 33 केवीए की लाइन को हटा कर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा हैं,जिससे कोई हादसा होने की आशंका ना रहे।

भरवारी पावर हाउस के अवर अभियंता नन्हे लाल यादव ने विद्युत कटौती के दौरान होने वाली समस्या के लिए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है कि आप सभी विद्युत उपभोक्ता सोमवार को 4 घंटे होने वाले विद्युत कटौती के दौरान अपना संयम बनाए रखें और उस समय करने वाले कार्य को पूर्व में ही निपटा ले।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor