कौशाम्बी,
राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु जागरूकता वैन को जनपद न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,
यूपी के कौशाम्बी जिले में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के प्रपत्र के अनुपालन में 13.09.2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराये जाने के उद्देश्य से एवं राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु एक जागरूकता वैन को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जे पी यादव ने हरी झण्डी दिखा कर जनपद न्यायालय परिसर से रवाना किया।यह जागरूकता वैन जनपद में घूम घूम कर लोगो से लोक अदालत में आने के लिए प्रेरित और जागरूक करेगी,जिससे अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण किया जा सके।
अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल ने बताया कि 13 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है,इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर मुकदमों का निस्तारण किया जाएगा, इसके प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता वैन को आज जनपद न्यायाधीश द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है,यह जागरूकता वैन जनपद में जगह जगह घूम घूम कर लोगो को राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमों के निस्तारण किए जाने के लिए प्रेरित और जागरूकर करेगी।
इस कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष के पी यादव के अतिरिक्त समस्त न्यायिक अधिकारी, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम के समस्त सदस्य एवं पी०एल०वी० उपस्थित रहे।








