कौशाम्बी,
तालाब में नहाते समय गहरे पानी में जाने से छात्र डूबा, तलाश जारी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तालाब में नहाते समय गहरे पानी में जाने से 18 वर्षीय छात्र डूब गया,परिजनों एवं अन्य गांव के लोगो को जानकारी हुई तो तालाब के किनारे भारी भीड़ जमा हो गई ,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की सहायता से तालाब में डूबे छात्र की तलाश जारी है,लेकिन अभी तक छात्र नहीं मिला है,जिसको लेकर परिजन आशंकित है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 10 मंगल पांडेय नगर निढीयाँ की है जहा रविवार को अपने साथियों के साथ नीरज सिंगरौल उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र स्वा बैजनाथ तालाब में नहाने गया था, नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया, और वह डूब गया, जिसकी जानकारी साथ मे नहा रहे लड़कों ने गाँव वालों को दी तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी किसी अनहोनी की आशंका को लेकर मौके पर पहुंच गए।छात्र के बचाव व उसको खोजने के लिए कुछ ग्रामीणों ने प्रयास किया लेकिन काफी खोजबीन के बाद युवक नही मिला तो ग्रामीणों ने डायल 112 व थाना कोखराज पुलिस को सूचना दी ।
घटना की सूचना पर कोखराज थाना प्रभारी चन्द्र भूषण मौर्य मौके पर पहुँचे और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी, फायर ब्रिगेड की टीम ने मौक़े पर पहुंच कर खोजबीन शुरू कर दिया ,लेकिन खबर लिखे जाने तक छात्र का सुराग नहीं लग सका है अभी भी उसकी तलाश जारी है।








