कौशाम्बी,
डीएम ने IGRS के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति का मौके पर जाकर किया भौतिक सत्यापन,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने तहसील मंझनपुर में आई.जी.आर.एस. के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति का मौके पर जाकर एसडीएम सुखलाल प्रसाद वर्मा एवं शिकायतकर्ता की उपस्थिति में भौतिक सत्यापन किया।
आई.जी.आर.एस. संदर्भ सं0- 20017425012313, शिकायकर्ती अशोक कुमारी पत्नी रामनरेश निवासी-नगरेहा कला के द्वारा अधिक वर्षा होने के कारण कच्चा मकान सहित गृहस्थी नष्ट होने के सम्बन्ध में शिकायत की गई थी, शिकायतकर्ती के मकान के जानिब पूरब दिशा पर स्थित दीवार आंशिक रूप से गिर गई थी,जिसमें किसी भी प्रकार की जनहानि व पशु हानि नही हुई थी,जिस कारण शासनादेशानुसार क्षति 15 प्रतिशत से कम होने के कारण आर्थिक सहायता नही दी गयी है। स्थलीय जांच करने पर तहसील मंझनपुर द्वारा किया गया निस्तारण सही पाया गया।
शिकायतकर्ता मूलचन्द्र पुत्र दुर्गा निवासी-बरैसा के आनलाइन संदर्भ सं0-20017425004120 के माध्यम से जमीन की नाप कराकर कब्जा दिलाये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी,स्थलीय जांच करने पर तहसील मंझनपुर द्वारा किया गया निस्तारण सही पाया गया। मौके पर डीएम ने फसल कटने के उपरान्त शिकायतकर्ता को कब्जा दिलाये जाने से सम्बन्धित निर्देश दिए गए। आवेदक निस्तारण से संतुष्ट है।
शिकायतककर्ता दीन मोहम्मद पुत्र सकूर अहमद निवासी ग्राम-दुगौली के द्वारा आराजी सं0-118 स्थित ग्राम दुगौली के राजस्व अभिलेखो में चारागाह की भूमि के रूप अंकित है, जिस पर ग्राम के ही निवासी जहीर पुत्र बाबू मिया द्वारा बोई गयी धान की फसल को पूर्व की भांति कुर्क कराते हुए कब्जा मुक्त कराने की मांग की गयी थी, प्रकरण की स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच एसडीएम द्वारा करने पर पाया गया कि अतिक्रमणीय द्वारा चारागाह की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर धान की फसल लगा ली गई है।
डीएम ने मौके पर उपस्थित एसडीएम मंझनपुर को 13.09.2025 को अतिक्रमणीय द्वारा किये गये अस्थाई कब्जे को हटवाये जाने के निर्देश दिए तथा सीएमओ को चारागाह की भूमि पर गौशाला निर्माण कराने के लिए निर्देशित किया। शिकायतकर्ता निस्तारण से संतुष्ट है।