कौशाम्बी,
मेडिकल कॉलेज भर्ती में अनियमितताओं का विरोध,हिंदू रक्षा समिति के तत्वाधान में बेरोजगार युवाओं ने सीएम को संबोधित ADM को सौंपा ज्ञापन,पारदर्शी प्रक्रिया की मांग की,
यूपी के कौशाम्बी जिले में हिंदू रक्षा समिति के तत्वाधान में जिले के बेरोजगार युवकों और स्थानीय नागरिक प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन एडीएम न्यायिक प्रबुद्ध सिंह को सौंपा, जिसमें कौशाम्बी मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया में उत्पन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई है। ज्ञापन में भर्ती विज्ञापन की अपर्याप्त प्रचार-प्रसार, ऑनलाइन आवेदन में तकनीकी खामियां और रिक्त पदों की जानकारी में पारदर्शिता की कमी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया है। सैकड़ों युवाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देकर अपनी पीड़ा व्यक्त की।
ज्ञापन के अनुसार, मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदों की भर्ती का विज्ञापन किसी प्रमुख अखबार में प्रकाशित नहीं हुआ, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को इसकी जानकारी ही नहीं हो सकी। इससे सैकड़ों योग्य अभ्यर्थी अवसर से वंचित रह गए। आवेदन प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन पोर्टल ठीक से फंक्शन नहीं कर रहा था, जिसके कारण डिजिटल डिवाइड से जूझ रहे ग्रामीण युवाओं को विशेष कठिनाई हुई। इसके अलावा, विभिन्न पदों पर कितनी सीटें खाली हैं, आरक्षण विवरण और योग्यता मानदंडों की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी रही।
ज्ञापन में मांग की गई है कि भविष्य की भर्तियों में विज्ञापनों को राष्ट्रीय एवं स्थानीय समाचार पत्रों, डिजिटल प्लेटफॉर्मों, पंपलेट और रेडियो के माध्यम से व्यापक प्रचारित किया जाए। साथ ही, ऑफलाइन आवेदन की व्यवस्था अनिवार्य हो और आवेदन की अंतिम तिथि में उचित वृद्धि की जाए। प्रत्येक पद के लिए रिक्त सीटों की संख्या, आरक्षण और योग्यता को विज्ञापन में स्पष्ट उल्लेखित करने तथा वेबसाइट पर अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने की भी मांग की गई है।
हिंदू रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि यह आंदोलन बेरोजगार युवाओं के हितों की रक्षा के लिए है और समिति पूरे मामले पर नजर रखेगी। एडीएम ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र कार्रवाई की जाएगी और योग्य युवाओं को आवेदन का अवसर प्रदान किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के बाद युवाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से न केवल बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, बल्कि मेडिकल कॉलेज की सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। जिला प्रशासन ने मामले को उच्च स्तर पर भेजने का वादा किया है।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शिवम पाण्डेय, हर्षित मिश्रा, दीपक मौर्या, आर्यन तिवारी, कृष्ण साहू, अमन मिश्रा, रौनक कसेरा, सनोज कुमार, महेंद्र दुबे, रितिक केशरी और अमन साहू सहित सैकड़ों बेरोजगार युवा मौजूद रहे।