कौशाम्बी,
भरवारी में ट्रेन की टक्कर से अधेड़ की मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में ट्रेन की टक्कर से एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई,अधेड़ रेलवे लाइन क्रॉस कर अपने खेत की तरफ जा रहा था,घटना की सूचना पर रेलवे और स्थानीय पुलिस मौके ओर पहुंची और शिनाख्त कराकर शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के टीकरडीह के पास DFC रेलवे लाइन की है जहा पोल संख्या 322/22और 322/23 के बीच टकराकर एक अधेड़ की मौत हो गई,मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई तो मृतक का नाम दयाराम पासी पुत्र स्वर्गीय मेवालाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम चमंधा भरवारी थाना कोखराज के रूप में उसकी शिनाख्त हुई ।
पुलिस ने शव को शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।