कौशाम्बी,
पुलिस ने मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला के साथ मारपीट करने वाले 09 आरोपियों को किया अरेस्ट,एक को कर दिया लंगड़ा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बच्चा चोरी करने वाली के शक में एक महिला के साथ ग्रामीणों ने मॉब लिंचिंग की,ग्रामीणों ने महिला को लाठी ,डंडों से जमकर पीटा,जिसका वीडियो किसी ने बनकर सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया था,
वायरल प्रसारित हो रहे एक वीडियों के सम्बन्ध में जानकारी हुयी कि उक्त वीडियो 16 सितंबर की सुबह ग्राम रामलाल का पुरवा थाना सैनी जनपद क्षेत्र में घूम रही संदिग्ध महिला से मारपीट का है। महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है जो आने जाने वाले लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए पत्थर मार रही थी, जिसके उपरान्त ग्रामीणों ने महिला के साथ गाली गलौज करते हुये मार पीट की।
वीडियों में दिख रही महिला के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ है कि उक्त महिला का नाम पुनीता पुत्री रामसुरेश निवासिनी इस्माइलपुर थाना बीकापुर जनपद अयोध्या है, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है जो भटक के यहां चली आयी थी, पुलिस ने उसके गांव का नाम पूछकर सी-प्लान ऐप के माध्यम से पता करते हुए उसके पिता को बुलाकर सुपुर्द किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसपी राजेश कुमार पुलिस ने टीमों का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था।
इसी क्रम में थाना सैनी पुलिस टीम ने घटना से सम्बन्धित वीडियों में दिखाई दे रहे लोगो की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी, इसी दौरान मुकदमा से सम्बन्धित 09 वांछित आरोपियों अनीश अहमद पुत्र सलावउद्दीन , शिव कुमार पुत्र रामभजन , रवि शर्मा पुत्र स्व० अर्जुन , जितेन्द्र कुमार पटेल पुत्र सन्तलाल , आशा देवी पत्नी सन्तोष कुमार बाल्मीक , सुनीता देवी पत्नी जितेन्द्र पटेल , रीना देवी पत्नी रविशंकर पटेल ,शिमला देवी पत्नी राकेश कुमार पटेल निवासी वार्ड नं0 07 राम लाल का पुरवा थाना सैनी व गोविन्द बाल्मीक पुत्र जगरूप निवासी गनपा थाना सैनी को अलग-अलग समय पर विभिन्न स्थानों से अरेस्ट कर लिया है ।
पुलिस ने लिखापढ़ी कर सभी आरोपियों को न्यायालय पेश किया है।