सोशल सेक्टर के सभी विभागों द्वारा तहसील स्तरीय शिविर का किया गया आयोजन

कौशाम्बी,

सोशल सेक्टर के सभी विभागों द्वारा तहसील स्तरीय शिविर का किया गया आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सोशल सेक्टर के समस्त विभागों द्वारा तहसील-सिराथू में तहसील स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी मंतशा बानों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तीकरण, मिशन शक्ति, बाल विवाह, बाल श्रम कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पांसरशिप योजना सहित विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान कर आमजन-मानस को जागरूक कर अधिक से अधिक आवेदन कराये जाने के सम्बन्ध में जागरूक किया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक लाभ, शादी अनुदान, एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की समस्त योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। समस्त अधिकारियों द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के 10 लाभार्थियों को योजना स्वीकृति प्रमाण पत्र, 10 दिव्यांग लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इसके साथ ही निराश्रित महिला पेंशन की 05 लाभार्थियों सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाली 05 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, 05 आशा बहुओं को प्रमाण-पत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी एवं महिला कल्याण विभाग के कर्मचारी तथा लाभार्थी एवं आमजन उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor