कौशाम्बी,
धरती पर आज दिन और रात बराबर,आज ही के दिन भगवान धन्वंतरि औषधियों के साथ हुए थे धरती पर अवतरित,आयुर्वेद दिवस पर स्टॉल लगाकर लोगों को आयुर्वेद के प्रति किया गया जागरूक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मंझनपुर मुख्यालय में शासन के निर्देशानुसार 10वॉ आयुर्वेद दिवस-2025 का आयोजन डायट मैदान में आयोजित किया गया।इस समारोह में धन्वन्तरि पूजन एवं आयुष विद्या (आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक) तथा योग से सम्बन्धित शिविर और स्टॉल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि जिस मर्ज का इलाज कही नहीं वह मर्ज केवल आयुर्वेद से ही ठीक किया जा सकता है।
इस दौरान राज्य महिला आयोग सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने कहा कि लोगो को जानकारी का अभाव है,लोग बीमारी का इलाज कराना तो चाहते है लेकिन उन्हें न तो अस्पताल की जानकारी है और न ही डॉक्टर लोगो का सपोर्ट करते है, उन्होंने सीडीओ और सीएमओ से कहा कि इन आयुर्वेदिक अस्पतालों का प्रचार प्रसार कराया जाए,जिससे लोगों को जानकारी हो और उनका इलाज हो सके।
सीएमओ डॉ0 संजय कुमार ने कहा कि जनपद में आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेद और यूनानी दवाइयों के माध्यम से गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज संभव है।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ0 अक्षय लाल ने बताया कि धरती पर आज दिन और रात बराबर का अदभुत संयोग था,कहा जाता है कि आज ही के दिन भगवान धन्वंतरि औषधियों और वनस्पतियों के साथ धरती पर अवतरित हुए थे,इसके लिए शासन का निर्देश जारी हुआ था, इसलिए आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 9 आयुष हॉस्पिटल है,जिनमें से 5 आयुर्वेदिक और 4 यूनानी हॉस्पिटल है,जहा लोगो का इलाज किया जा रहा है।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर,पूर्व विधायक मंझनपुर लाल बहादुर,सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।