ADM ने स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश,बोले स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण सम्भव

कौशाम्बी,

ADM ने स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश,बोले स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण सम्भव,

यूपी के कौशाम्बी एडीएम (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह ने स्वच्छता ही सेवा-2025 “एक दिन एक घंटा, एक साथ” के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया।

एडीएम  ने स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों एवं नागरिकों से अपील की कि सभी लोग अपने आस-पास की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण सम्भव है।

इस अवसर पर एडीएम अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने भी साफ-सफाई कर श्रमदान किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor