कौशाम्बी,
25 हजार के इनामिया बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़,बदमाश के पैर में लगी गोली,
यूपी के कौशाम्बी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।
घायल बदमाश की पहचान किशन पासी निवासी मंदरी, थाना पुरामुफ़्ती (प्रयागराज) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक किशन पासी का आपराधिक इतिहास रहा है। कुछ माह पहले थाना करारी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में इसका साथी रवि भारतीया पुलिस के हत्थे चढ़ा था, लेकिन किशन पासी मौके से फरार हो गया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश में थी।
कौशाम्बी एसपी राजेश कुमार ने किशन पासी पर ₹25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। आखिरकार शनिवार को पिपरी पुलिस की सक्रियता से यह बदमाश दबोच लिया गया।फिलहाल पुलिस घायल बदमाश से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।