कौशाम्बी,
कोखराज थाना परिसर में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर,शिविर में की गई फरियादियों और पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य की जांच,दी गई दवाएं,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के आदेशानुसार सिराथू ब्लॉक के अन्तर्गत कोख़राज थाने में थाना दिवस मनाया गया, जिसमें CHC सिराथू अधीक्षक द्वारा स्वास्थ्य विभाग टीम के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में थाना दिवस में आने वाले सभी फरियादियों की एवं पुलिसकर्मियों की रक्त चाप एवं मधुमेह की जाँच की गई, और दवाइयां वितरित की गई।इसी के साथ स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक जानकारी भी प्रदान की गई, जिसमें 62 लोगों की जांच की गई।
शिविर में सीएचओ चित्रभान सिंह टीकरडीह, गजेंद्र त्यागी ककोडा द्वारा सेवा प्रदान की गई।