एस०एन० कान्वेंट स्कूल में नवरात्रि के उपलक्ष्य में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व

कौशाम्बी,

एस०एन० कान्वेंट स्कूल में नवरात्रि के उपलक्ष्य में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व,

यूपी के कौशाम्बी जिले के एस०एन० कान्वेंट स्कूल भरवारी में नवरात्रि के उपलक्ष्य में दशहरा पर्व मनाया गया । जिसमे स्कूल के प्रबंधक नौशाद और प्रधानाचार्य आयशा सिद्दीकी और स्कूल के डायरेक्टर इनायत अहमद की मौजूदगी में कार्यक्रम का अयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने सीता मां ( वैष्णवी )और श्री राम जी (आर्यन कुशवाहा )का किरदार निभाया और संगीत गया। स्कूल की तरफ से झांकी निकाली गई। स्कूल के प्रबंधक नौशाद ने अपने भाषण में बच्चो को राम नवमी के बारे में बताया और रावण को जलाकर इस संसार की बुराई को नष्ट किया गया और बताया की हमेशा अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए और अपने माता पिता का आदर करना चाहिए, जिससे इस संसार में हमेशा अपना नाम रोशन करने का उपाय बताया।

बच्चो ने एक रावण का पुतला बनाकर और उसके द्वारा किए गए बुराई को नष्ट करने के लिए उसे जलाया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 11 व 12 की छात्राओं ने अधिक मेहनत करके इस कार्यक्रम को जागरूक किया जिसमे अध्यापक ने बताया कि रावण के द्वारा किए गए दुष्ट कार्य को एकजुट करके जलाने का कार्यक्रम किया।

कार्यक्रम में स्कूल के समस्त अध्यापक राम, राजवीर, फैजान, सहाना, ज्योति, योगेन्द्र , आफरीन , नेहा,रोशनी , समरीन, आशीष, प्रियंका, बतूल, सगुफ्ता आदि अध्यापक मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor