नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बंशधारी यादव के नेतृत्व में जीता खिताब

कौशाम्बी,

नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बंशधारी यादव के नेतृत्व में जीता खिताब,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी के बच्चों ने बंशधारी यादव के नेतृत्व में खिताब जीता,जनपद के डॉक्टर पृथ्वी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के द्वारा तीन दिवसीय खेल का आयोजन जनपद स्तर पर कराया गया था जिसमें कौशांबी जनपद के सभी विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।

नंदी वाणी पब्लिक स्कूल के गर्ल्स टीम ने खो खो खेल में द्वितीय स्थान प्राप्त और रिले रेस में तीसरा स्थान प्राप्त किया ।नंदी वाणी पब्लिक स्कूल की खो खो की गर्ल्स टीम ने 2 दिन के मैच में अपनी विजय दर्ज की। कक्षा 12 एवं 11 की प्रीति यशी आकृति स्मृति मिताली शालिनी भार्गव अंकित प्रगति चांदनी अनामिका सतप्रिया प्रिया ने अपना उच्च प्रदर्शन कर विद्यालय को जनपद स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कराया। रिले रेस में कक्षा 9 एवं 11 की वंशिका नसरा प्रगति जानवी चांदनी ने तीसरा स्थान प्राप्त कराया जबकि शॉट पुट गेम में कक्षा 10 के आयुष्मान और स्वेच्छा केसरवानी ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः प्राप्त किया।

विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य तथा सभी शिक्षकों ने सामूहिक रूप से विद्यालय के प्रार्थना सभागार में इन सभी बच्चों को बधाई दिया एवं अपने जीवन में ऐसे ही लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor